मरहूम गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को आज एक साल पूरा हो गया है। पहली बरसी के मौके पर लास्ट राइड गांव जवाहरके में मां चरण कौर पहुंची, जहां सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मारी गई थीं ।
इस दौरान चरण कौर ने रोते-बिलखते हुए बेटे को श्रद्धांजलि अर्पित की। बेटे को याद करते हुए मां ने उस जगह पहुंचकर सड़क पर माथा टेका, जहां पर निशान थे और फूट-फूटकर रो पड़ी। पहली बरसी दौरान पूरे गांव को सिद्धू मूसेवाला की फोटो से सजाया गया व पाठ के भोग डाल कर ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई ।आज बरसी समागम में उसकी लास्ट राइड जगह को देखने के लिए देश-विदेशों से भारी संख्या में संगत पहुंची व मूसेवाला की फोटो पर माथा टेका।
वहीं मूसेवाला के ताया चमकौर सिंह ने बताया कि 29 मई को गांव मूसा के गुरुद्वारा साहिब में मूसेवाला की याद में पाठ के भोग डाले जाएंगे। बड़ी संख्या में संगत वहां पहुंचेगी व शाम को मानसा के गुरुद्वारा सिंह सभा से लेकर बस स्टैंड तक ‘इंसाफ दो’ मार्च निकाला जाएगा।