अमृतसर की पुलिस को आज 7 गाड़ियां सौगात में मिली हैं जिसका काम सिर्फ 112 नम्बर की शिकायत और 181 नम्बर की शिकायत को दूर करना है। वहीं आज पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इनको एक उद्देश्य दिया जाएगा जिसमें 20 के करीब रोजाना इनकी ओर से हल किए जाएंगे। इन गाड़ियों को वह 24 घंटे अमृतसर में तैनात रखेंगे, ताकि लोगों को हो रही दिक्कतों को दूर किया जा सके।
पुलिस अधिकारी वत्सला गुप्ता ने कहा कि पंजाब में 112 नंबर और इस राजनीतिक मुद्दे को लेकर कई लोगों की शिकायतें लगातार आ रही थीं, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने एक और पहल करते हुए आज अमृतसर में 112 नंबर की सात गाड़ियां पुलिस को सौंपी गई हैं जिनका काम सिर्फ और सिर्फ मौके पर पहुंच कर लोगों को आ रही मुश्किलों को हल करना होगा। वहीं पत्रकार से बात करते हुए थानाध्यक्ष का कहना है कि 112 नंबर और 181 नंबर पर कई शिकायतें दर्ज की जा रही थी जिसका हल नहीं निकल रहा था जिसके बाद अब उन्होंने ये मोबाइल वैन शुरू कर दी है और लक्ष्य के तौर पर इनके द्वारा रोजाना 20 मामले सुलझाए जाएं और मौके पर पहुंचकर जुबान की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अब हम साथ ही लोगों की वह आधुनिक तरीके के साथ लोगों की शिकायतों को दर्ज किया जाएगा और मौके पर ही उनका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये मोबाइल वैन अमृतसर में 24 घंटे तैनात रहेंगी और ज्यादातर दिन में काम करेंगी ताकि लोगों को राहत मिल सके।