लम्बे समय से पाकिस्तान की गुप्तचर एजैंसी आई.एस.आई. की मदद से पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से नशीले पदार्थों की भारत में सप्लाई का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गत रात भी जिला गुरदासपुर की रावी दरिया के पार भरियाल ईलाके में दो बार पाकिस्तानी ड्रोन ने दाखिल होने की कोशिश की। परंतु सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग कर दोनों बार ड्रोन को वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल की भरियाल बी.ओ.पी. पर तैनात 58 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान से पहले लगभग 10 बजे ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों ने ड्रोन पर 6 राऊंड फायर किए तथा उसके बाद लगभग 10-45 बजे फिर ड्रोन की आवाज सुनाई देने पर जवानों ने 19 राऊंड फायर किए। दोनों ही बार ड्रोन वापस पाकिस्तान भागने में सफल हो गया। उसके बाद सुबह पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बड़े स्तर पर ईलाके मे सर्च आप्रेशन चलाया हुआ है ताकि यदि ड्रोन ने हैरोईन या हथियार गिराए हों तो बरामद किए जा सकें।