लोगों को मानक स्वास्थ्य सहूलियतें मुफ्त मुहैया करवाने के लिए अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शुक्रवार को लुधियाना में 80 आम आदमी क्लीनिक राज्य निवासियों को समर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इससे राज्य में तकरीबन 580 आम आदमी क्लीनिक लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कार्यशील हो जाएंगे। पहले पड़ाव में 100 क्लीनिक समर्पित किए गए थे और दूसरे पड़ाव में 404 और अब 80 क्लीनिक राज्य की सेवा में समॢपत किए जाएंगे। अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस ये क्लीनिक लोगों को विश्व स्तरीय इलाज और जांच सुविधाएं मुफ्त प्रदान कर रहे हैं। अब तक राज्य भर में 25.63 लाख मरीज इन आम आदमी क्लीनिकों में जाकर इलाज करवा चुके हैं। इन क्लीनिकों पर कुल 41 किस्म के टैस्ट मुफ्त किए जा रहे हैं और 30 अप्रैल तक 1.78 लाख मरीज यह टैस्ट करवा चुके हैं।