जालंधर, 26 जून – 10 जुलाई को पंजाब की बहुचर्चित सीट जालंधर वेस्ट सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की सक्रियता को आज उस समय और बल मिल गया जब मोहिंदर भगत 120 फुट रोड पर लक्की पैलेस में शहर में चुनाव कार्यालय खोला गया. इस मौके पर भगवंत सिंह मान सरकार में आम आदमी पार्टी के मंत्री और वरिष्ठ नेता विशेष रूप से पहुंचे और कहा कि मोहिंदर भगत पश्चिमी जालंधर हलके के एक सिद्ध, विनम्र और मेहनती नेता हैं। ऐसे नेता आम आदमी पार्टी में तर्कसंगत सोच के प्रतीक हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोगों ने पंजाब सरकार की लोकहित नीतियों के नाम पर नारे लगाए और मोहिंदर भगत को अधिक से अधिक लीड से जिताने की घोषणा की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डाॅ. बलजीत कौर, कुलदीप सिंह धालीवाल, गुरनाम सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर जिम्पा के साथ विधायक अमन अरोड़ा, वरिष्ठ नेता बलतेज पन्नू, हरचरण सिंह बर्स्ट, पवन कुमार टीनू और कई अन्य हलका प्रभारी मौजूद रहे।
इस मौके पर जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने कहा कि वह जनसेवा के लिए हमेशा तैयार हैं और जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि वे इस हलके के एकमात्र सदन से वाकिफ हैं और चुनाव जीतने के बाद जालंधर वेस्ट हलके को विकास के मामले में शीर्ष पर ले जाएंगे।