लुधियाना : लुधियाना के शक्ति नगर में आज सुबह एक कपड़ा फैक्टरी में भयानक आग लगने सूचना मिली। मिली खबर के अनुसार फैक्टरी के अंदर तारों में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी पास खड़ी एक्टिवा के पेट्रोल टैंकी पर जा गिरी। धमाके के कारण आग बेसमेंट तक पहुंच गई। पड़ोसियों ने बाहर आग की लपटें देखकर मालिक नवीन जौली को सूचना दी। मिलाक ने बताया कि वह रात को फैक्टरी बंद करके चले गए थे। सुबह पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि फैक्टरी में आग लग गई है। तारों में शॉर्ट सर्किट होने से एक्टिवा जलकर राख हो गई वहीं विस्फोट के कारण फैक्टरी का सारा सामान जलकर राख हो गया। इतना जोरदार धमाका हुआ पूरा इलाका दहल उठा।
मालिक ने घटना स्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि फैक्टरी बंद थी और अंदर कोई मजदूर नहीं था, नहीं तो बड़ा नुकसान हो जाता। आग की लपटें इलाके में काफी दूर से दिखाई दे रही थीं। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब 30 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग के कारण आसपास की इमारतों को भी खाली करा लिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। लोगों की मदद से फैक्टरी से कपड़े और अन्य सामान बाहर निकाला गया।