अमृत भारत योजना के तहत लुधियाना स्टेशन का नव निर्माण किया जा रहा है, जिस कारण रेलवे विभाग ने 15 जून से ट्रेनों के लुधियाना स्टेशन की बजाए ढंडारी स्टेशन पर स्टॉपेज देने की योजना बनाई है। आज से अमृतसर और जालंधर से लुधियाना जाने वाले यात्री इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अब कई ट्रेनें लुधियाना नहीं बल्कि ढंडारी स्टेशन पर रुकेंगी।
इसी तरह तीसरे चरण में 1 जुलाई से अमृतसर- नई दिल्ली सुपर, जम्मू तवी-टाटा मुरी, अमृतसर- इंदौर एक्सप्रैस, अमृतसर-टाटा मूरी, फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रैस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस, अमृतसर हावड़ा मेल, कटिहार एक्सप्रैस, कटड़ा- कामाख्या (वीकली), जम्मूतवी- हावड़ा, जम्मूतवी- कोलकाता और बेगमपुरा एक्सप्रैस ट्रेनें शामिल है, जोकि लुधियाना की बजाए ढंडारी स्टेशन पर रुकेंगी। वहीं दूसरी तरफ रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री सफर से पहले अपनी ट्रेन के स्टॉपेज की पूरी जानकारी ले ले ताकि उन्हें परेशान न होना पड़े।