पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवीं की इंग्लिश की परीक्षा फिर रद्द कर दी है। जानकारी के अनुसार पंजाब के दो परीक्षा केंद्रों में इसे रद्द किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी 24 फरवरी को परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था। इसके बाद 24 मार्च को दोबारा परीक्षा ली गई थी। इस दौरान दो परीक्षा केंद्रों द्वारा छात्रों को नए प्रश्न पत्र की जगह 24 फरवरी को लीक हुआ प्रश्न पत्र दे दिया गया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पेपर मार्किंग के लिए पहुंचे।
इसके बाद विभाग ने सूझबूझ से काम लिया और उन दो केंद्रों की परीक्षा को रद्द कर दिया। आपको बता दें कि अब उन दो केंद्रों के करीब 200 विद्यार्थियों की परीक्षा 22 मई को तहसील स्तर के विद्यालयों में सुबह की शिफ्ट में होगी। इन सब के चलते 12 वीं का रिजल्ट में देरी की आशंका जताई जा रही है।