अमृतसर : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपो के तहत गिरफ्तार किए गए ए.एस.आई. हरपाल सिंह को अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए हैं। थाना चाटीविंड, जिला अमृतसर देहाती में तैनात ए.एस.आई. हरपाल सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।
पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर के एस.एस.पी. वरिंदर सिंह संधू ने उक्त आरोपों की प्रारंभिक जांच के बाद ब्यूरो की टीम के साथ जाल बिछा कर दो गवाहों की मौजूदगी में मौके पर ही आरोपी हरपाल सिंह को 5 हजार रुपए लेते हुए काबू कर लिया। इस संबंध में आरोपी ते खिलाफ विजिलेंस के थाना अमृतसर रेंज में केस दर्ज किया गया था।
विजिलेंस ब्यूरो ने आरोपी थानेदार से अधिकारित जांच ते लिए जज से रिमांड की मांग की थी पर अदालत ने विजिलेंस को रिमांड न देते हुए आरोपी ए.एस.आई. हरपाल सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में एस.एस.पी. वरिंदर सिंह संधू का कहना है कि विजिलेंस ब्यूरो पूरी पारदर्शिता से काम कर रहा है।