फगवाड़ा, 5 मई ( नवप्रिया ) : भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा फगवाड़ा में बुद्ध पूर्णिमा दिवस धूमधाम से मनाया गया। पंजाब भर के मोर्चा कार्यकर्ता पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में इकट्ठे हुए और हरगोबिंद नगर अंबेडकर पार्क तक मार्च करते हुए पहुँचे। जहाँ उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर, महात्मा जोतिबा फुले और महात्मा बुद्ध की जयघोष के नारे लगाए। इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा भी मार्च में शामिल हुए और भगवान बुद्ध, बाबासाहेब और जोतिबा फुले की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। मीडिया से बात करते हुए लालपुरा ने कहा कि वे जहां सभी देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई देते हैं, वहीं सभी देशवासियों को आमंत्रित भी करते हैं कि वे भगवान बुद्ध और बाबा साहेब की विचारधारा को लागू करने वाले प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी के हाथों को मजबूत करें।
इस अवसर पर सुच्चा राम लद्दड़, अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, मोहन लाल बंगा पुत्र स्वर्ण राम पूर्व मंत्री, गेजा राम बाल्मीकि, बीबा डॉ दीपक ज्योति उपाध्यक्ष मोर्चा, अजमेर सिंह बादल, रवि मंत्री, संजीव अटवाल, पूरन चंद मुजादिया, सोहन लाल बंगा, बिक्रम पंडित, एडवोकेट आरएल सुमन, सरपंच चरण कौर सरहला व नरेश कुमार बल्लू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। रवि मंत्री, बल्लू और गौतम गिरीश लद्दड़ ने सारे कार्यक्रम की देखरेख की।