रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान थाना जी.आर.पी. की टीम ने लावारिस हालत में पड़ा 8 किलो गांजा बरामद किया है। इस बरामदगी को लेकर पुलिस ने नशा तस्कर की तलाश की, लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात नशा तस्कर के खिलाफ नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। एस.पी. बलराम राणा ने बताया कि इंस्पैक्टर जतिंदर सिंह की टीम रूटीन चैकिंग के चलते प्लेटफार्म नंबर 7. पर चैकिंग कर रही थी तो लाड़ोवाल साइड की तरफ एक लावारिस हालत में बोरी पड़ी थी।
शक होने पर जब बोरी को खोल कर चैक किया गया तो उससे 8 किलो गांजा बरामद हुआ। हालांकि उसकी तलाश में रेलवे स्टेशन के सी.सी.टी.वी. कैमरे भी चैक किए जा रहे है। गौर है कि इसी पार्टी ने पहले चैकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1. पर माल गोदाम के निकट 3 किलो अफीम बरामद की थी, जोकि लावारिस हालत में पड़ी थी। इस मामले को लेकर भी पुलिस ने नशा तस्करी करने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।