देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच CM मान का ट्वीट

चंडीगढ़: देश में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है और इसके मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब में कोरोना की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सांझी की है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि पंजाब में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि अस्पतालों में सभी चिकित्सा सुविधाओं, दवाओं, ऑक्सीजन आदि की पूरी व्यवस्था है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं लगातार स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में हूं। खुश रहें.. स्वस्थ रहें…

PunjabKesari

गौरतलब है कि भारत में एक बार फिर कोरोना महामारी का खतरा बढ़ने लगा है। एक दिन में 5,335 नए मामले सामने आने के बाद देश में इससे पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,39,054 हो गई है। ये पिछले 195 दिनों में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 25,587 हो गई है। बता दें कि पिछले साल 23 सितंबर को देश में रोजाना 5,383 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 2-2 और केरल और पंजाब में 1-1 मरीज की मौत के बाद देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,929 हो गई। आंकड़ों के मुताबिक देश में अब भी 25,587 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। मरीजों के ठीक होने की दर 98.75 प्रतिशत है। अब तक कुल 4,41,82,538 लोग वायरस से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत में अब तक कोविड-19 टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।