पंजाब में खुलने जा रही ‘सी.एम. दी योगाशाला’

सरकार पंजाब के लोगों के लिए पहली बार अलग कदम उठाने जा रही है। सरकार पंजाब में योगशाला खोलने जा रही हैं जिसे सी.एम. दी योगशाला का नाम दिया गया है। लोग इन योग क्लासों का भरपूर  फायदा ले सकेंगे। सी.एम. मान ने लाइव होकर यह पुख्ता जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि योग देश की परंपरा का एक हिस्सा हैं जिसे आज लोग भूलते जा रहे हैं। लोगों की व्यस्त लाइफ से योग गायब हो गया है जिसके चलते वह योग को दोबारा लोक लहर बनाना चाहते हैं। योग के जरिए काफी बीमारियों से बचा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के 4 जिलों अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ा और पटियाला में योगशाला की शुरूआत करने जा रहे हैं। सी.एम. मान ने  आगे जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब के हर मोहल्ले में योगशाला खोली जाएगी। योगशाला में योग की क्लासें फ्री लगाई जाएगी। मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अगर आपके शहर, इलाके या घर के आसपास पार्क, कॉमन प्लेस, जहां बैठकर योगा किया जा सकता है वहां इंस्ट्रक्टर यानी प्रशिक्षक भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इनकी शुरूआत कुछ जिलों में होगी। इसके बाद बारी-बारी पूरे पंजाब में योगशाला खोली जाएगी।