अमृतपाल से जुड़ी बड़ी खबर

अमृतपाल से जुड़ी खबर सामने आई है। पंजाब पुलिस यू.पी. के पीलीभीत पहुंची है। जानकारी के अनुसार पीलीभीत स्थित मोहनापुर गुरुद्वारा साहिब के सेवादार से लिंक जुड़ा मिला है। पुलिस द्वारा गुरुद्वारा साहिब के लोगों से पूछताछ की गई है। पुलिस द्वारा गुरुद्वारा साहिब के कैमरों को खंगाला गया। इस दौरान 13 कैमरों में से 4 कैमरे खराब पाए गए। पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब की डी.वी.आर. भी कब्जे में ली है।

पुलिस द्वारा शक जताया रहा है कि अमृतपाल इस गुरुद्वारा साहिब में छिपा था।  पुलिस को फगवाड़ा में जो स्कार्पियों मिली थी उसका नंबर उत्तराखंड का था। लेकिन स्कार्पियो पीलीभीत स्थित मोहनापुर गुरुद्वारा साहिब के सेवादार के नाम पर रजिस्टर है। सेवादार ने यह गाड़ी जोगा सिंह को दी थी। जोगा सिंह स्कार्पियों गाड़ी को लेकर पंजाब चले गए थे। पंजाब में अमृतपाल ने इस स्कार्पियों का इस्तेमाल किया । कयास लगाए जा रहे हैं कि अमृतपाल कहीं न कही पीलीभीत आता रहा होगा और जो वीडियो उसने गत दिनों सोशल मीडिया पर जारी की थी वह भी इसी गुरुद्वारा साहिब में बनाई होगी। बता दें कि पीलीभीत सिख बहुलीय क्षेत्र है। पीलीभीत जिले का बार्डर नेपाल से लगता है। जिक्रयोग्य है कि अमृतपाल को भगौड़ा हुए आज 17 दिन हो गए हैं। पुलिस द्वारा तलाश अभियान जारी है।