पंजाब में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति की DGP ने की समीक्षा

 पंजाब में ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख व खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ चल रहे पुलिस ऑप्रेशन के बीच पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने राज्य में कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की है। वह अमृतपाल सिंह के खिलाफ चल रहे ऑप्रेशन को देखते हुए सभी जिलों से पुलिस कमिश्नरों तथा एस.एस.पीज से रिपोर्टें ले रहे हैं।

डी.जी.पी. ने आज फिर सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था के हालात को जल्द से जल्द सामान्य बनाने के लिए अपने क्षेत्रों में पुलिस तथा पैरा मिलिट्री फोॢसस का फ्लैग मार्च जारी रखें जिसमें संबंधित जिलों के पुलिस कमिश्नर, एस.एस.पीज तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भाग लें जिससे जनता में सकारात्मक संदेश जा सके।अमृतपाल सिंह के खिलाफ शुरू किए गए ऑप्रेशन के दौरान डी.जी.पी. गौरव यादव रोजाना पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ तालमेल स्थापित करके मुख्यमंत्री को पल-पल की जानकारी दे रहे हैं।