पंजाब विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इस दौरान सदन में विपक्ष द्वारा लगातार हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष सदन में प्रश्नकाल दौरान जबरदस्त नारेबाजी कर रहे है। बता दें कि आज नशा और अन्य मुद्दों पर सदन में बड़ी बहस की जानी है।

कांग्रेसी विधायकों द्वारा विधनासभा सत्र के सवाल-जवाब की कार्यवाही दौरान स्पीकर की कुर्सी के आगे जाकर नारेबाजी की गई। माना जा रहा है कि आज कई प्रस्तावों पर मोहर लग सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आज सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री मान लुधियाना स्थित हलवारा एयरपोर्ट का नाम शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर रखने के बारे प्रस्ताव पेश कर सकते है।