पंजाब के सरकारी स्कूलों में छात्रों को मिलने वाले मिड-डे मील को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब के स्कूलों में मिड-डे मील के लिए नए निर्देश जारी हुए हैं। बता दें मिड-डे मील स्कूल के छात्रों में वितरित करने से पहले अध्यापकों द्वारा खुद खाना चखना जरुरी है, लेकिन स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर नए निर्देश जारी किए हैं।
आपको बता दें कि भवानीगढ़ के नजदीक घाबदा में बने मेरिटोरियस स्कूल के होस्टल में खराब खाना खाने के कारण 60 के करीब बच्चे बीमार हो गए थे। इसके बाद शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल हॉस्टल की कैंटीन का ठेका रद्द कर दिया। इसके बाद स्कूल कैंटीन के ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रिंसीपल को सस्पेंड भी कर दिया गया।