लुधियाना : आयकर विभाग ने महानगर के एक लाटरी कारोबारी पर एकाएक भारी फौर्स के साथ दबिश दी। बता दिया जाए, कि कोलकाता में चल रही बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स कि रैड के कारण लुधियाना के एक परिसर पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान कोलकाता की टीम ने इनकम टैक्स अधिकारियों की दर्जन के लगभग टीम के साथ कार्रवाई की।
जिक्रयोग है, कि उक्त लॉटरी कारोबार का मैन कार्यालय मणिपुर , नागालैंड में स्थित है। इनकम टैक्स की लुधियाना में दोमोरिया पुल रोड पर स्थित लॉटरी डिस्ट्रीब्यूटर विशेष एजेंसी पर कार्रवाई की गई, जो एक लॉटरी सप्लाई करता है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी उक्त द्वारा किन को लॉटरी बेची गई है और लॉटरी द्वारा अर्जित पैसे कैसे लिए गए है। इसके साथ यह भी देखा जा रहा है, कि लॉटरी के पैसे नकदी में या बैंक अकाउंट में लिए जा रहे है और आगे नागालैंड के डिस्ट्रीब्यूटरों को पेमेंट किस माध्यम से की जा रही है।
जानकारी यह भी मिली है, कि लुधियाना के डिस्ट्रीब्यूटर की अधिकारी स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर रहे है और यह भी जांच की जा रही है,कि लॉटरी से अर्जित आय के पैसों को उक्त ने कहा निवेश किया है और किन प्रॉपर्टी में पैसे लगाए गए है। ख़बर लिखे जाने तक विभागीय कार्रवाई जारी रही और आशा है, कार्रवाई अभी एक दिन और चल सकती है।