पंजाब के स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब में बाढ़ के हालात को देखते हुए सभी स्कूल 26 अगस्त तक बंद करने के आदेश जारी हुए है। उक्त जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया पर दी है।
उन्होंने ट्वीट करते लिखा, ” माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के निर्देशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर तुरंत प्रभाव से स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। पंजाब के सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल को आज यानी 23 अगस्त से 26 अगस्त (शनिवार) तक छुट्टियां की जाती है।”