लुधियाना : आर.टी.ए. के अंतर्गत आते सिविल लाइंस ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक की इंचार्ज लोगों की आंखों में धूल झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। उनके ट्रैक से गायब रहने के चलते आवेदकों को परेशानी होने का मामला सामने आने के बाद उन्होंने मंगलवार को अपने दफ्तर का ताला तो खुलवा दिया, लेकिन वो दिनभर अपनी सीट पर किसी भी आवेदक को नजर नहीं आईं। इसी के चलते आवेदक फिर अपने कामों के लिए भटकते नजर आए।
वॉशरूम में पसरी है गंदगी, सिंक-टूटियां तक चोरी
सिविल लाइंस ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर न तो सफाई का सही प्रबंध है और न ही शौचालयों की कोई व्यवस्था है। यहां फैले कचरे के कारण कदम रखते ही जूतों पर गंदगी चिपक जाती है। पीने को साफ पानी की सुविधा भी नहीं है। सिविल लाइंस ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर अव्यवस्थाओं के कारण ही यहां लोग परेशान रहते हैं। सार्वजनिक शौचालय की बदहाली की वजह से महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वॉशरूम की हालत यह हो चुकी है कि यहां पर सिंक तक टूट चुके हैं और उनका मलबा तक नहीं उठाया गया। वहीं, स्टाफ के मुताबिक यहां के वॉशरूम से टूटियां और सिंक भी चोरी हो गए हैं।