पंजाब के विभिन्न शहरों से सब्जी मंडी की पर्ची को लेकर पार्किंग ठेकेदारों द्वारा मनमाने पैसे वसूल किए जाने का मामला सामने आया है, वहीं सोशल मीडिया पर 2 वाीडियो भी वायरल हुई है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में मंडी बोर्ड का मैनेजर लेवल का अधिकारी कुछ लोगों से सैटिंग कर रहा है। ये लोग पार्किंग ठेकेदार हैं और बातों बातों में मैनेजर से खुद को मुनाफे दिलाने की बात कर रहे हैं। मुनाफे के दावों के बीच कभी ये लोग रेस्टोरेंट और कभी कार में सैटिंग करते दिखाई देते हैं। हालांकि ये मुलाकात किस शहर में हुई है इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अधिकारी का नाम ब अक्षर से बताया जा रहा है।
एक वीडियो क्लिप 52 सेकेंड और दूसरी 2 मिनट से ज्यादा की है। उधर, आज जालंधर मकसूदां मंडी में सब्जी विक्रेताओं ने मंडी के मेन गेट को बंद करके धरना प्रदर्शन शुरू कर किया। दरअसल, सब्जी विक्रेताओं की मांग है कि सब्जी मंडी के दोनों मेन गेटों पर सरकारी रेट की बजाए मनमर्जी के रेट की पर्ची काटी जाती है, जिसके रोष में धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने मांग की कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। सब्जी विक्रेताओं के प्रधान ने कहा कि सरकारी दाम 10 रुपए है जबकि ठेकेदार मनमर्जी से रेहड़ी वाले सब्जी विक्रेताओं से 30 से 40 रुपए की मांग करते हैं। यह सरासर धक्के शाही है उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और ठेकेदारी प्रथा को बंद करना चाहिए। वहीं सब्जी मंडी के प्रधान डिंपी सचदेवा ने कहा कि ठेकेदार सब्जी विक्रेताओं से सरकारी दाम जो कि 15 रुपए हैं उससे 3 गुण ज्यादा पैसा लेकर सब्जी विक्रेताओं के साथ धक्का कर रहा है।