मोहल्ला मेहताबगढ़ में जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने के आरोप में हलका इंचार्ज के पी.ए. व एक महिला सहित 16 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंधी जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पिता के नाम पर मोहल्ला मेहताबगढ़ में 45 कनाल जमीन है। जहां पर वह 32-33 सालों से खेती करते आ रहे हैं। पिता की मौत डेढ़ साल पहले हो गई जिसके बाद चारों भाई संयुक्त रूप से इन खेती कर रहे थे।
मनजीत सिंह ने बताया कि इसी बीच उसके एक भाई को अटैक आ गया जिसे तुरन्त शहर के अस्पताल ले जाया गया, जब वह वापस आया तो उसने देखा कि एक महिला तो अपने आप को किसी पार्टी से जुड़ा हुआ बता रही थी, कई व्यक्तियों के साथ जमीन कर कब्जा कर रहे थे। इस दौरान उनके हाथों लाठी-डंडे भी पकड़े हुए थे। जब उन्हें कब्जा करने से रोका गया तो उन्होंने शिकायतकर्ता को धमकियां भी दी। इस दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गया, जिसके बाद तुरन्त आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस द्वारा यह मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।