पुलिस के साइबर हैल्प डैस्क की बेहतरीन कार्रवाई

पटियाला पुलिस के साइबर सैल ने एक बार फिर से बेहतरीन कारगुजारी करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के 8 घंटों में 3 लाख 7 हजार रुपए वापस करवा दिए गए। इस संबंधी एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने बताया कि पटियाला पुलिस के साइबर हैल्प डैस्क में हमारी साइबर यूनिट बहुत मेहनत और लगन के साथ काम करती है। यदि किसी के साथ भी कोई ऑनलाइन फ्रॉड होता है तो उनकी तुरंत मदद की जाती है। इसी क्रम में पटियाला के साइबर हैल्प डैस्क की तरफ से शिकायतकर्ता शुभम की तरफ से महसूल हुई दरखास्त पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी द्वारा निकाले उनके सारे पैसे 3,07,000/ – (3 लाख 7 हजार रुपए) उनके बैंक खाते में वापस करवाए।

यहां यह भी वर्णनयोग है कि साइबर ठग की तरफ से शिकायतकर्ता के बैंक खाते में से ठगे गए पैसे रिलायंस डिजीटल में खर्च कहीं गए थे और साइबर ठग की तरफ से उनके पैसों की ऑनलाइन शॉपिंग करके ए.जी.ओ. शॉपिंग एप में ऑडर प्लेस किए गए थे, साइबर हैल्प डैस्क की तरफ से उन्होंने आर्डरों को कैंसल करवाया गया और शिकायतकर्ता के सभी पैसे 8 घंटों में वापस बैंक खाते में रिफंड करवाए गए।

एस.एस.पी. ने लोगों से अपील की कि अपनी निजी या बैंक संबधी जानकारी, जैसे कि बैंक का खाता नंबर, डेबिट कार्ड का नंबर, सी.वी.वी. नम्बर और सबसे जरूरी ओ.टी.पी. किसे भी अज्ञात व्याक्ति के साथ सांझा न करें और नाम ही सोशल मीडिया और अपनी निजी जानकारी सांझा करें। सोशल मीडिया पर सोच समझ कर दोस्त बनाएं, क्योंकि ऐसे अनजान दोस्त आगे जा कर आपके साथ होने वाली ठगी का कारण बन सकते हैं। यदि फिर भी आप के साथ कोई साइबर फ्रॉड हो जाता है तो सब से पहले 1930 डायल करो और अपनी शिकायत घर बैठे दर्ज करवाएं। यदि किसी कारण से आपकी काल नहीं लगती तो अपने नजदीकी साइबर हैल्प डैस्क को संपर्क करें। पटियाला पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *