गांव भमारसी में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंधित प्रीतम सिंह पुत्र ज्वाला सिंग निवासी गांव जसड़ा ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करते है, उसके 2 लड़के और 4 लड़कियां है जो शादीशुदा है।
सबसे छोटी लड़की सुमनजीत कौर का विवाह जगवीर सिंह पुत्र करमिंदर सिंह निवासी गांव सुहागहेड़ी के साथ 08-12-2012 को किया था। शादी के बाद सुमनजीत कौर के एक 10 वर्षीय लड़की भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि दामाद जगवीर सिंह नशे का आदी है। शादी के बाद सुमनजीत कौर का पति जगवीर सिंह, सास और ससुर उसे तंग परेशान करके मारपीट करते थे। इसके लिए कई बार वह गांव के बड़ी पहचान रखने वाले लोगों को साथ लेकर लड़की के ससुराल भी गए लेकिन समझौता होने के बाद बात ठंडी पड़ जाती है।
गत दिवस लगभग 9.30 बजे सुबह सुमनजीत कौर ने फोन किया कि वह पति, सास-ससुर से बहुत परेशान है, इस कारण उसे आकर ले जाओं, नहीं तो वह आत्महत्या कर लेगी। उसके कुछ देर बाद दामाद का फोन आया कि हमारे घर मत आना… मैं खुद संभाल लूंगा। करीब 1.30 बजे मृतका का पिता जब बेटी के ससुराल पहुंचा तो सुमनजीत कौर बैंच पर पड़ी हुई थी, जिसके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी, जिससे लग रहा था कि सुमनजीत कौर ने ससुराल परिवार से तंग आकर अपनी जान दे दी है। वही पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पोस्टमार्ट रिपोर्ट के बाद ही सच सामने आएगा।