नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में डाॅक्टरों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली। दरअसल, यहां आए एक मरीज का कूल्हे की हड्डी में फैक्चर का आप्रेशन करने की बजाय डॉक्टरों ने दिल का ऑपरेशन कर दिया। जिसके बाद मरीजकी मौत हो गई।
वहीं अब परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है कि कूल्हे की हड्डी में फैक्चर होने पर मरीज को भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने दिल का ऑपरेशन कर दिया। शव लेने से इनकार करते हुए परिजनों ने सेक्टर-58 थाना पुलिस से शिकायत की है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज दिल की बीमारी से ग्रस्ति था। जिस पर साथ साथ मरीज की हर अपडेट परिजनों को दी जा रही थी।
दरअसल, जयपुर के रहने वाले दिनेश कुमार सक्सेना (66) का गिरने की वजह से कूल्हे में फैक्चर हो गया था। शनिवार को मरीज को नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार को मरीज की एंजियोग्राफी की गई। मृतक के बेटे शुभम सक्सेना ने बताया कि उनके पिता की पहले दो बार एंजियोप्लास्टी हो चुकी थी। बुधवार सुबह तक उनकी हालत ठीक थी। लेकिन सुबह उनकी एंजियोग्राफी कर दी गई।
शुभम ने अस्पताल पर आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने कोई जानकारी नहीं दी। शाम करीब 4.30 बजे जब वे आईसीयू में पहुंचे तो उनके पिता बेहोश अवस्था में लेटे थे और शक होने पर जब डॉक्टरों से पूछा तो शाम करीब पांच बजे मौत की जानकारी दी गई। इसके बाद गुस्साए परिजनोंं ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को शिकायत दी और जब मौके पर पुलिस पहुंची तो मामला शांत कराया। हालांकि परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और अस्पताल पर कार्रवाई की मांग उठाई। वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज को पहले से दिल और सांस की बीमारी थी जिस वजह से उनका शुगर बढ़ा हुआ था और वहीं कूल्हे की सर्जरी से पहले मरीज की हालत स्थिर करना जरूरी था।