पंजाब के जिला अबोहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राजस्थान सरहद के नजदीक साधुवाली पर पुलिस और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हो गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि एक आरोपी के पैर में गोली लगी है।
जानकारी के अनुसार गंगानगर के एक व्यापारी से लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के नाम से फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में राजस्थान पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन गत रात लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के लोगों की वहां पहुंचने की सूचना पुलिस को मिली तो राजस्थान पुलिस पंजाब में दाखिल हो गई, जहां से पता चला कि आरोपी पंजाब से श्रीगंगानगर गए हुए हैं।
जैसे ही पुलिस पंजाब से गंगानगर की तरफ जाने लगी तो साधुवाली के नजदीक मोटरसाइकिल सवार 3 आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर आरोपियों ने फायरिंग भी की जिस पर पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर लिया, जिन पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि जख्मी आरोपी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।