जालंधर – विधानसभा उप चुनाव जालंधर वेस्ट के विभिन्न वार्डों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत के हक में चुनावी मीटिंगों का आयोजन किया गया । जिसमें जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत और ब्रहम शंकर जिंपा कैबिनेट मंत्री,लालचंद कटारुचक्क कैबिनेट मंत्री विशेष रूप से पहुंचे। इलाका वासिओं ने बड़ी गर्मजोशी से उनको फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ब्रहम शंकर जिंपा और लालचंद कटारुचक्क ने कहा कि मोहिंदर भगत एक साफ़ छवि वाले ईमानदार नेता है जो जालंधर वेस्ट के लोगों की पहली पसंद बने हुए है। उन्होंने लोगों से 10 जुलाई को झाड़ू का बटन दबाकर मोहिंदर भगत को विजय बनाने की अपील की।
मोहिंदर भगत की जनसभाओं में लोगों का भारी इकट्ठ जलसे का रूप धारण कर रहा है। मोहिंदर भगत ने कहा कि जालंधर वेस्ट में नशा,तस्करी,लाटरी,सट्टा को खत्म किया जाऐगा और जालंधर वेस्ट में बुराई का नाश करना पहला काम होगा। इलाके में पारिवारिक माहौल बनाया जाऐगा और अच्छाई का बोलबाला होगा। मोहिंदर भगत ने कहा कि वार्ड की समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाऐगा। इलाके के लोगों ने मोहिंदर भगत को विश्वास दिलाया कि इस बार आम आदमी पार्टी को वोट देकर मोहिंदर भगत को विधायक बनाएगें। इस अवसर पर डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ,मुकेश दत्ता,सोनू ढिल्लो,शिव नाथ लाहोरिया,भीमा,बिशन दस् सहोता,राज कुमार कलसी,समीर शर्मा,अभी भगत,कश्मीर सिंह,अनुज,नदीम, थे।