जालंधर: प्याज के दामों में आए उछाल को कंट्रोल करने के लिए एन.सी.सी.एफ. (नैशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फैडरेशन) की तरफ से रिटेल में 25 रुपए प्रति किलो का आना वाला प्याज पिछले तीन दिनोें से मंडियों में नहीं पहुंच सका है। जालंधर, अमृतसर और लुधियाना की मंडियों में आखिरी बार शनिवार को ही प्याज का ट्रक भेजा गया था जिसके बाद से सस्ता प्याज सप्लाई नहीं किया गया।
हालांकि दीवाली के दिनों में मकसूदां सब्जी मंडी में प्याज की खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ भी बेहद कम रही। डिमांड कम होने के कारण प्याज की सप्लाई रुकने से कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा। 100 रुपए में चार किलो प्याज छठ पूजा के बाद ही मंडियों में मिलेगा लेकिन बताया जा रहा है कि तब तक रिटेल में भी प्याज की कीमतों में काफी कमी आएगी। इससे पहले हर रोज 100 रुपए में चार किलो बिकने वाले प्याज की खपत 5 से 6 टन हो जाया करती थी।