साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज

आज सर्व पितृ अमावस्या और शनि अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया रहेगा. विज्ञान में इसे एक खगोलिया घटना बताया गया है लेकिन धार्मिक दृष्टि से सूर्य ग्रहण अशुभ माना जाता है क्योंकि जब राहु सूर्य को ग्रसता है तो सूर्य की किरणें अशुभ हो जाती है जो हमारे जीवन पर अशुभ असर डालती हैं.

यही वजह है कि सूर्य ग्रहण में धार्मिक कार्य बंद हो जाते हैं. इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कुछ राशियों के लिए शुभ हो सकता है. जानें भारत में सूर्य ग्रहण दिखेगा या नहीं, क्या है इसका सूतक काल, किन राशियों की लगेगी लॉटरी.

सूर्य ग्रहण 2023 कब शुरू होगा ? (Surya Grahan 2023 Time)

भारतीय समय अनुसार 14 अक्टूबर की रात करीब 8.34 बजे से सूर्य ग्रहण शुरू होगा और देर रात 2.25 बजे खत्म होगा. ग्रहण की अवधि 5 घंटे 51 मिनट की रहेगी. सूर्य और पृथ्वी के बीच में जब चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य ग्रहण लगता है.

भारत में सूर्य ग्रहण दिखेगा या नहीं ? (Surya Grahan 2023 in India)

14 अक्टूबर का सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इस कारण देश में इसका सूतक नहीं रहेगा. ये ग्रहण अमेरिका और अफ्रिका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण भले ही भारत में नहीं लग रहा है लेकिन कुछ राशियों पर इसका Mg प्रभाव पड़ सकता है इसलिए सावधानी बरतें.

50 साल बाद सूर्य ग्रहण पर खास संयोग (Surya Grahan 2023 Auspicious Yoga)

साल 2023 का आखिरी सूर्य ग्रहण कन्या राशि में लग रहा है. इसके साथ इस दिन कन्या राशि में सूर्य, बुध और चंद्रमा विराजमान रहेंगे. इन तीनों ग्रहों की युति से त्रिग्रही योग बन रहा है. ऐसे में कुछ राशियों को इसका विशेष लाभ मिलेगा.

सूर्य ग्रहण 2023 इन राशियों को लाभ (Surya Grahan 2023 Lucky Zodiac Sign)

मिथुन राशि – साल का आखिरी सूर्य ग्रहण मिथुन राशि वालों पर शुभ असर डालेगा. धन-संपत्ति को लेकर आ रही परेशानियों से निजात मिल सकती है. अधूरे काम पूरे होने के प्रबल योग है जो आपकी आर्थिक लाभ देंगे.

तुला राशि – बिजनेस के मामले में त्रिग्रही योग का शुभ प्रभाव तुला राशि पर पड़ेगा. घर-परिवार में आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. बिजनेस में किया गया निवेश फायदा पहुंचाएगा.

वृश्चिक राशि – सूर्य ग्रहण पर बन रहा शुभ संयोग वृश्चिक राशि वालों का सोया भाग्य जगा देगा. जीवन में सकारात्मकता आएगी. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर अधिकारियों से अच्छा रिस्पांस मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *