जालंधर : राजस्व मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा ने विभाग के उच्च अधिकारियों को हिदायत की कि तहसीलों में काम करवाने के लिए आने वाले लोगों की परेशानी रोकने के लिए जमीनी स्तर तक के स्टाफ को निर्देश दिए जाएं। जिम्पा ने अधिकारियों को कहा कि शिकायतों की निपटारे में और तेजी लाई जाए और सभी शिकायतों का निपटारा 21 दिनों के अंदर करना यकीनी बनाया जाए।
एन.आर.आईज. राजस्व विभाग संबंधी अपनी शिकायतें 9464100168 नंबर पर दर्ज करवा सकते हैं। यह नंबर सिर्फ लिखित शिकायत के लिए हैं। उल्लेखनीय है कि 15 जून तक हेल्पलाइन नंबर पर 1194 शिकायतें दर्ज हुई थीं जिनमें से 464 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है। 533 शिकायतों को रहते समय में हल कर लिया जाएगा। हैल्पलाइन नंबर पर ज्यादा शिकायतें इंतकाल संबंधी, सरकारी जमीनों के कब्जे संबंधी और निशानदेही संबंधी आई हैं। उन्होंने हिदायत की कि जल्द सभी तहसीलों और जिला स्थानों के प्रमुख स्थानों पर हैल्पलाइन नंबर सम्बन्धी फ्लैक्स बोर्ड लगाए जाएं जिससे आम लोगों में इस सम्बन्धी और जागरूकता आए।