जालंधर – जालंधर के ट्रांसपोर्ट नगर में आठ नंबर थाने से पहले सड़क पर कुछ नाजायज दुकानों की उसारी चल रही है जिसका मालिक “अ” ग्रोवर है इस शख्स ने गदाईपुर की तरफ भी नाजायज इमारतें खड़ी कर रखी है इंसान सरकारी खजाने को इतनी सफाई के साथ चूना लगाता है कि सुनने में आया है कुछ संबंधित डिपार्टमेंट के लोग भी इसकी इस कालाबाजारी में शामिल है खबर ना लगाने के लिए लोगों को बांटता है यह पैसे सुनने में आया है कि इसने किसी लड़के को अपनी दुकान पर कार्रवाई ना हो जिसके लिए उसको ₹16000 दिए ताकि वह अलग-अलग पत्रकारों को संभाले जब वह लड़का पत्रकारों को नहीं संभाल पाया तो इस बात का मुद्दा काफी बढ़ गया हमने पहले भी एक पोस्ट डाल कर सभी को सूचित किया था कि एक लड़का सुनने में आ रहा है कि अलग-अलग चैनलों के नाम पर लोगों के साथ ठगी मार रहा है अपने आप को पत्रकार बता कर जबकि वह पत्रकार नहीं है जब हमें इस बात का पता लगा तो कई चैनलों ने इसकी पोस्ट जारी करें ताकि लोग सावधान हो सके जिस का स्क्रीनशॉट हम इस खबर के साथ लगा रहे हैं। जब हमने पार्टी से बात करी तो उन्होंने बोला कि मैंने उस लड़के को 16000 का विज्ञापन दिया है
अब सोचने की बात यह है कि 16000 का विज्ञापन कोई किसी को बिना सोचे समझे कैसे दे सकता है पहले उसकी जांच पड़ताल तो करें कि वह किसी चैनल से है भी या नहीं जब हमने यह पूछा तो फिर उनका दूसरा बयान था कि हम ने पत्रकारों को बांटने के लिए उसको पैसे दिए हैं यह शख्स लोगों को पैसे बांटकर करवाना क्या चाह रहा । जब हमने इस को सूचित किया इस लड़के के लिए तो अलग-अलग चैनलों ने पोस्ट निकाल रखी है कि इसके साथ कोई भी संबंध रखने वाला इंसान खुद जिम्मेदार होगा तो इंसान पलट कर उसी चैनल के मालिक को बोल देता है कि इसने तो जी आपके चैनल का नाम लिया था। वह बोलता है कि मैं फलाने चैनल में काम करता हूं इस तरह कहने पर भी कोई कैसे किसी को इतनी बड़ी रकम दे सकता है। कभी यह शख्स बोलता है कि वह लड़का कह रहा था कि मैं फलाने चैनल में काम करता हूं और कभी यह शख्स कहता है कि वह लड़का कह रहा था किसी चैनल का नाम लेकर कि मैं इसका मालिक हूं बात बात पर झूठ बोल कर लोगों को आपस में लड़ान चाह रहा है जबकि यह दो नंबर की दुकानें बनाकर त्यार करना चाहता है ताकि तब तक सभी पत्रकारों को गुमराह करके आपस में लड़ना चाह रहा है पत्रकारों की लड़ाई होने के दौरान इसकी दुकान पूरी तैयार हो जाए। एंटी करप्शन सोसाइटी के चेयरमैन सम्राट ने कहा है सरकारी खजाने को सेंध मारने वाले ग्रोवर को हमारी संस्था द्वारा बख्शा नहीं जाएगा तथा उच्च अधिकारियों के पास इसकी शिकायत दर्ज करवाई जाएगी
अगली खबर में और भी खुलासे आपके सामने करेंगे कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच