पंजाब में अमृतपाल बना रहा था Terror Factory

अमृतपाल सिंह को लेकर लगातार परतें खुल रही हैं। अमृतपाल सिंह पंजाब में टेरेर फैक्टरी बना रहा था। उसने अपने गांव जल्लूपुर में फायरिंग रेंज बनाई हुई थी। जहां वह युवकों को हथियारों की ट्रेनिंग देता था। गोरखा बाबा जो पायल एरिया से पकड़ा है उसके मोबाइल से यह सारा खुलासा हुआ है। मोबाइल में नौजवानों को ट्रेनिंग देने की वीडियो सामने आई है। यह भी जानकारी मिली है कि इन सबको ट्रेनिंग पूर्व फौजी द्वारा दी जाती है। गोरखा बाबा पूर्व फौजियों को इन युवकों से मिलाता था।

उधर, सूत्रों के हवाले के अनुसार यह भी खुलासा हुआ है कि अमृतपाल नशे छुड़ाऊ केंद्रों को अवैध हथियारों के स्टोर रूम बना कर रख दिए थे। जो भी युवक नशा छुड़ाऊ केंद्र में इलाज करवाने आते थे उन्हें प्रताड़ना दी जाती थी। युवकों को अमृतपाल के अनुसार चलने के लिए कहा जाता था। अगर युवक उसकी बात नहीं मानता था तो उस पर अत्याचार किया जाता था। यह सारा मामला प्रशासन के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।  जिक्रयोग्य है कि अमृतपाल ए.के.एफ. नाम से अपनी एक फौज तैयार करने की तैयारी में था। अमृतपाल के साथियों द्वारा जो हथियार या शॉल इस्तेमाल किए जाते थे उन पर ए.के.एफ. लिखा होता था।