‘राहुल गांधी देशद्रोही, राहुल गांधी मुर्दाबाद’ संसद परिसर में लगे नारे

  सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही आज एक बार फिर से सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्य अपने-अपने स्थान पर खड़े हो गए । भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगाए, तो कांग्रेस के सदस्यों ने अडाणी समूह से जुड़े विषय पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

संसद परिसर के नंबर 4 पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कई नारे लगाए गए. बीजेपी सांसदों की ओर से ‘राहुल गांधी मुर्दाबाद’, ‘राहुल गांधी माफी मांगो’, ‘राहुल गांधी शर्म करो’ और ‘राहुल गांधी देशद्रोही हैं’ के नारे लगाए गए।

राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए बयान को लेकर बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को भी लोकसभा भारी हंगामा हुआ था। सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के शोर शराबे के कारण सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी थी।