Seasonal Flu को लेकर सेहत विभाग ने जारी की Advisory

हैल्थ डिपार्टमेंट ने एच3एन2 सीजनल इनफ्लुएंजा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। हालांकि शहर में हालात सामान्य हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर डिपार्टमैंट ने यह एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है। कि अगर किसी को इनफ्लुएंजा के सिम्टम्स जैसे तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ, रंग का नीला होना, स्क्रीन पर किसी तरह के धब्बे दिखाई देते हैं तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। कहा गया है कि मरीज दवाइयों से ही ठीक हो रहे हैं। साथ ही अस्पतालों में ज्यादा मरीज एडमिट भी नहीं हुए हैं। इसके अलावा लक्षण होने पर जांच जरूर कराएं। इसके अलावा बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाई न खाने को भी कहा गया है।जो मरीज इन्फ्लुएंजा ए वायरस के एच 3 एन2 स्ट्रेन से संक्रमित हैं। उनमें 2-3 दिनों तक तेज बुखार बना रहता है। शरीर में दर्द, सिरदर्द, गले में जलन के साथ-साथ लगातार दो हफ्ते तक खांसी व सीने में जकड़न होती है।

क्या है एच एन 2

एच एन 2 वायरस इन्फ्लूएंजा ए के एच1एन1 का म्यूटेंट हुआ वेरिएंट है, H3N2 जोकि किसी भी उम्र के व्यक्ति और साल के किसी भी समय शिकार बना सकता है। सी.डी.सी. के मुताबिक इसके लक्षणकिसी भी अन्य सीजनल फ्लूकी तरह हो सकते है, जिसमें खांसी, नाक बहना, जी मिचलाना, शारीरिक दर्द, उल्टी व डायरिया आदि शामिल हो सकते हैं।

बचाव के लिए यह बरतें सावधानी
मास्क पहने।
खांसते या छींकते समय
नाक और मुंह को कवर करें।
भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।
हाथों को समय समय पर पानी और साबुन से धोते रहें।
पानी, जूस या अन्य तरल पदार्थ लेते रहें।