एक्टर सतीश कौशिक के जिगरी दोस्त और एक्टर अनुपम खेर ने निधन की खबर पर बताया कि अस्पताल ले जाते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में एक दोस्त के घर पर थे। अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, वह दिल्ली में अपने एक मित्र के घर पर थे। अचानक बेचैनी महसूस होने के बाद कौशिक ने चालक से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। देर रात करीब 1 बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा।
दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर हंसल मेहता, सोनी राजदान, मनोज बाजपेयी, कंगना रनौत सहित फिल्म जगत की कई हस्तियों ने बृहस्पतिवार को शोक जताते हुए उन्हें एक ‘‘दयालु इंसान’’ और ‘‘सज्जन आत्मा’’ बताया। कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से वीरवार तड़के दिल्ली में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।