सहमति से तलाक लेने के लिए अब नहीं करना पड़ेगा छह महीने इंतजार

पति-पत्नी अगर सहमति से तलाक लेना चाहते हैं तो अब उन्हें छह महीने का इंतजार नहीं करना होगा. सुप्रीम कोर्ट अब सीधे अपनी तरफ से तलाक का आदेश दे सकता है. आपसी सहमति से तलाक के लिए लागू 6 महीने इंतज़ार की कानूनी बाध्यता भी ऐसी स्थिति में ज़रूरी नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संविधान पीठ ने यह फैसला दिया है. बेंच ने कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत मिली विशेष शक्ति का इस्तेमाल कर सुप्रीम कोर्ट ऐसा आदेश दे सकता है.

हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13-B में इस बात का प्रावधान है कि अगर पति-पत्नी आपसी सहमति से तलाक के लिए फैमिली कोर्ट को आवेदन दे सकते हैं. लेकिन फैमिली कोर्ट में मुकदमों की अधिक संख्या के चलते जज के सामने आवेदन सुनवाई के लिए आने में समय लग जाता है. इसके बाद तलाक का पहला मोशन जारी होता है, लेकिन दूसरा मोशन यानी तलाक की औपचारिक डिक्री हासिल करने के लिए 6 महीने के इंतजार करना होता है.

सुप्रीम कोर्ट ने पहले कई मामलों में शादी जारी रखना असंभव होने के आधार पर अनुच्छेद 142 का इस्तेमाल करते हुए अपनी तरफ से तलाक का आदेश दिया था. अनुच्छेद 142 में इस बात का प्रावधान है कि न्याय के हित में सुप्रीम कोर्ट कानूनी औपचारिकताओं को दरकिनार करते हुए किसी भी तरह का आदेश दे सकता है.

बेंच की तरफ से फैसला पढ़ते हुए जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि जब शादी को जारी रखना असंभव हो, तब सुप्रीम कोर्ट सीधे भी तलाक आदेश दे सकता है. आपसी सहमति से तलाक के मामले में जरूरी 6 महीने के इंतजार का कानूनी प्रावधान भी इस तरह के मामलों में लागू नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट ने अपने विस्तृत फैसले में उन स्थितियों का भी ज़िक्र किया है, जब वह तलाक के मामलों में दखल दे सकता है. साथ ही, गुजारा भत्ता और बच्चों की परवरिश को लेकर भी चर्चा की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hacklink al dizi film izle film izle yabancı dizi izle fethiye escort bayan escort - vip elit escort erotik film izle hack forum türk ifşa the prepared organik hit jojobet girişdeneme bonusu veren sitelerbetistbetebetmarsbahisdeneme bonusu veren sitelercasibomcasinolevantjojobetjojobet girişjojobet girişcasibom giriscasibomcasibom günceljojobetcasibomjojobet girişcasibom adresBetistsahabetcasibom giristümbetmatbetcasibommatbetcasibomjojobet girişjojobetasyabahissophie rain leakMostbetcasibomCratosroyalbettümbet twitterultrabet twitterpadişahbetbaywin twitterbettilt twittercasibom güncel giriştürkçe alt yazılı pornowebmaster forummeritkingjojobetvaycasinojojobetjojobettümbet twitterultrabet twitterdeneme bonusu veren sitelerlandorbet girişartemisbet güncel girişjojobet girişjojobet girişjojobetbetistmarsbahiscasibomcasibom güncelSETRABET GİRİŞ GÜNCELSETRABET GİRİŞSüperbetBetsalvadorjojobetvaycasinocasibommeritkingmatadorbetMeritking