गैंगवार के बाद फिर विवादों में घिरी केंद्रीय जेल

नई तकनीक और करोड़ों रुपए की लागत से तैयार की गई सेंट्रल जेल श्री गोइंदवाल साहिब में आए दिन मोबाइल फोन, नशीला पदार्थ व अन्य सामग्री की बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है। इसका ताजा उदाहरण तब मिला जब जेल प्रशासन की औचक तलाशी के दौरान 22 मोबाइल फोन, 12 चार्जर, 4 डाटा केबल, 1 डाटा केबल, अडाप्टर, 95 बीड़ी के बंडल और 7 सिम बरामद हुए। इस बाबत  थाना गोइंदवाल साहिब पुलिस ने 1 आरोपी को नामजद और 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है।

PunjabKesari

जानकारी देते हुए एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि जेल के विभिन्न सहायक सुपरिटेंडेंटों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि केंद्रीय जेल के अंदर औचक तलाशी अभियान के दौरान 22 टच और कीपैड मोबाइल फोन, 12 चार्जर, 4 डेटा केबल, 1 डेटा केबल, 95 बीड़ी के बंडल, 1 अडॉप्टर और 7 सिम बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि जेल के अलग-अलग सहायक सुपरिटेंडेंट के बयानों के आधार पर केंद्रीय जेल थाना श्री गोइंदवाल साहिब में बंदी सुखविंदर सिंह पुत्र लाहौरा सिंह निवासी गंडीविंड जिला तरनतारन व 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।